Eksandesh Desk
हजारीबाग: हजारीबाग के पूर्व सदर एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर कारवाई नहीं होने के विरोध में उनके ससुराल वालों ने एक दिवसीय महाधरना समरणालय परिसर के सामने दिया । सदर एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा है तथा 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी भी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं हुई है इससे छुब्ध होकर मृतक अनिता कुमारी के परिजन और हजारीबाग के स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज किया। हजारीबाग समरणालय परिसर के सामने सोमवार को सरकार के खिलाफ जमकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है साथ ही जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के प्रभाव के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन भी किया है लेकिन एसआईटी पूर्व एसडीओ के सामने निष्क्रिय हो गई है और उनके दबाव में ही काम कर रही है इसलिए अब इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए तब ही घटना का खुलासा होगा। उनका यह भी कहना है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं होना खुद में कई सवाल खड़ा करता है। एकदिवसीय धरना में पीड़ित परिवार को स्थानीय लोगों का भी समर्थन प्राप्त हुआ जहां मुहल्ले की महिलाएं भी धरना स्थल पर उपस्थित रही। हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भी कई घंटे तक धरना स्थल पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह बेहद तकलीफ की बात है कि बेटी को जिंदा जला दिया जा रहा है। उन्होंने हजारीबाग जिला प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब तक कार्रवाई नहीं होना खुद में कई सवाल खड़ा करता है। भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के साथ-साथ कई समाजसेवियों का भी साथ मिला। हजारीबाग में पिछले वर्ष 26 दिसंबर को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी जिसमें सदर के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा था।
उनके साले राजू कुमार ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दर्ज कराया था। अर्ध जले स्थिति में अनीता देवी को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया फिर बोकारो से बेहतर इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल लाया गया जहां पुर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई थी। इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें तात्कालीन एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है।