Eksandesh Desk
मोतिहारी: नगर के भाजपा कार्यालय में ब्रह्माकुमारीज बनियापट्टी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बीभा एवं सहायक प्रभारी बीके करूणा ने बड़े ही उमंग उत्साह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,विहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान,पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार,उप मेयर लालबाबू प्रसाद एवं अन्य की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराया तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की। रक्षा सूत्र बांधकर बहनो ने सभी को मंगलमय भविष्य की कामना की सभी को ईश्वरीय सौगात भी दी गई।उक्त अवसर पर सेवाकेंद्र की बीके अनीता,बीके बंशीधर भी वहा शामिल थे।