sunil Verma
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी संकाय में 80 की संख्या में पूर्व नियुक्त वनारक्षी ( फोरेस्ट गार्ड) को एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया । प्रशिक्षण का उद्घाटन वानिकी संकाय का अधिष्ठाता डा. एम. एस. मलिक ने उद्घाटन लेक्चर से किए। उन्होने विश्वविद्यालय में चल रहे विकास से संबंधित परियोजना के बारे मे बिसतृत जानकारी दी। इस अवसर पर डा. कौशल कुमार, डा.रासबिहारी साह,डा.ज्योतिष केरकेट्टा,डा. बसंत उरांव एवं डा.नरेंद्र प्रसाद ने भी वानिकी से संबंधित जानकारी दिए। अंत में सभी प्रशिक्षुओं को नर्सरी, गिलोय प्रोसेसिंग केंद्र, विंडोज औफ झारखंड एवं वायोडायभसीर्टी पार्क का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. नरेंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर चाईबासा का वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं फोरेस्टर प्रशिक्षण विद्यालय, चाईबासा का फैकल्टी भी मौजूद रहे ।