Eksandesh Desk
हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैय्यद तनवीर अहमद की अध्यक्षता में पेलावल उत्तरी पंचायत भवन में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य कय्यूम अहमद ने किया। इस मौके पर उन्होंने डॉ. कलाम को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस समारोह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री विनीत जैन, जिला कोषाध्यक्ष अबू ताल्हा हाश्मी, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जैनूल अंसारी, कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, मनीष ठाकुर, और अन्य भाजपा पदाधिकारी जैसे एकराम अंसारी, कुर्बान अंसारी, जैनुल अंसारी आदि उपस्थित रहे। इस शिविर का आयोजन एस4 आई हॉस्पिटल, हजारीबाग के सहयोग से किया गया, जो सिंघानी गोल चक्कर के निकट स्थित है। शिविर में तीन डॉक्टरों और पांच स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान लगभग सौ लोगों ने अपनी आँखों की जांच करवाई और सरकार द्वारा प्रदत्त मुफ्त योजना का लाभ उठाया। इस अवसर पर सैय्यद तनवीर अहमद ने कहा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन हमें प्रेरित करता है और इस शिविर का आयोजन उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का एक तरीका है। शिविर में उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एस4 आई हॉस्पिटल के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।