Eksandeshlive Desk
Kodarama: झारखंड शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय में मिसाइल मैन एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई जयंती – देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात वैज्ञानिक मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती के अवसर पर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं महाविद्यालय के सचिव डॉ डीएन मिश्रा ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया l
उन्होंने कहा कि हम सभी को डॉक्टर कलाम साहब के जीवन से सदैव प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा कि कैसे वह अपने संघर्षों के दम पर रामेश्वर के एक छोटे से गांव से निकलकर न ही सिर्फ देश के बल्कि दुनिया के प्रख्यात वैज्ञानिक बने एवं देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति बनकर इस पद को सुशोभित किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षु प्राचार्य डॉक्टर ए के यादव , समन्वयक प्रोफेसर सुरभि कुमारी ने बताया कि डॉक्टर कलाम जी का जीवन योगदान विशेष कर भारत के मिसाइल और आंतरिक कारक कार्यक्रम में और युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है ।