Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : हजारीबाग के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के लिए हेमंत सोरेन को बधाई दी है।
मेहता ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 56 विधानसभा सीटों पर हेमंत सोरेन एवं सहयोगी दल के नेताओं को जीत हासिल हुई। झारखंड राज्य को एक सांप्रदायिक आग में झोंकने से बचाने का काम हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगियों को झारखंड की जनता ने सौंपा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पर कई जिम्मेदारिया हैं। इनमें जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने, जोत अबाद, गैर मजरूआ जमीन का रसीद काटने, विस्थापन एवं नियोजन नीति को बनाने, सरकारी पदों में 2 लाख 87 हजार पद जो आज कई वर्षों से खाली पड़ा हुआ है, उसे भरने एवं झारखंड में अलग राज्य आंदोलनकारी को चिन्हित करते हुए उन्हें पेंशन सहित अन्य सुविधाओं के मुहैया कराने का काम करेंगे।