Ranchi : प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने सीपीएम महासचिव सह पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रखर नेता कॉमरेड सीताराम येचुरी के असमायिक निधन होने की पीड़ादायक खबर पर पार्टी की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया है. श्री यादव ने बताया कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में एक थे उनका स्थान काफी अहम एवं उच्चस्थ था,दक्षिण पंत के होने के बावजूद उन्हें हिदी भाषा में विद्वता प्राप्त था शिक्षित एवं मिर्दुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे ! उनका राजनैतिक सोच और संबंध एक सेक्युलर विचारधारा तथा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा रहा.सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अत्यंत मधुर और विश्वनीय संबंध रहा
सीताराम येचुरी के निधन पर प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव प्रधान महासचिव संजय प्र यादव श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित तमाम राजद नेताओं ने गहरा दुख के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया है .