पूर्व उपप्रधानमंत्री राजेन्द्र महतो की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल को मिली राजनीतिक दल की मान्यता

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री राजेन्द्र महतो की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल को मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने विधिवत रूप से राजनीतिक दल के रूप में रजिस्टर कर लिया है। महतो काफी लंबे समय से नेपाल की राजनीति में केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित रहे हैं। वे कई बार नेपाल सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। एक बार उन्हें उप प्रधानमंत्री का अवसर भी मिला। उनके दल राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल को नेपाल के निर्वाचन आयोग ने 201वें राजनीतिक दल के रूप में दर्ज दर्ज किया है।

महतो ने स्व. गजेन्द्र नारायण सिंह के साथ राजनीति प्रारंभ की थी। वे सिंह के साथ सद्‌भावना पार्टी में काफी सक्रिय थे। वे सरलाही की संसदीय सीट से बतौर सांसद चुने जाते रहे। राजेन्द्र महतो ने बताया है कि मधेश‌‌वादी दलों की एकता का प्रयास चल रहा है। इनका कहना है कि 16 वर्ष पूर्व मधेश आंदोलन जब समाप्त हुआ, इस क्रम में उनके, उपेन्द्र यादव तथा महन्थ ठाकुर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. गिरिजा प्रसाद कोइराला के साथ आंदोलन को समाप्त करने के बाबत पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। महतो का कहना है कि जबतक उक्त समझौते के अनुसार नेपाल के संविधान का निर्माण नहीं होता तब तक मधेशी शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ ही रहेगी।

Spread the love