अंबा प्रसाद सहित उनके सहयोगियों के रांची, हजारीबाग, बड़कागांव कुल आठ जगहों पर रेड
BHASKAR UPADHYAY
रांची/हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह और बरवाडीह इलाके में गुरुवार सुबह 6 बजे से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। कार्रवाई पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों पर केंद्रित है।
ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद के पीए सहयोगी मनोज दांगी, पंचम कुमार तथा बरवाडीह स्थित पैतृक आवास समाधान भवन सहित रांची के आनंद नगर में संजीत साहू के ठिकाने पर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह छापामारी अवैध खनन और बालू के कारोबार से जुड़े आर्थिक लेन-देन की जांच के सिलसिले में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी को आशंका है कि इन ठिकानों पर काले धन को ठिकाने लगाने और अवैध खनन से अर्जित संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज हो सकते हैं। इससे पहले भी अंबा प्रसाद के हजारीबाग एवं रांची स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई हो चुकी है।
बताते चलें की पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद और अंबा प्रसाद को प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन से जुड़े मामलों में समन भी भेजा था। फिलहाल सभी जगहों पर जांच और दस्तावेजों की जब्ती की कार्रवाई जारी है।