बडकागांव : नापोखुर्द पंचायत भवन में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉङ्म भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वही पंचायत भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यअतिथि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ,पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू, मुखिया गणेश साव व उपस्थित लोगों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपस्थित लोगों को गमछा देकर स्वागत किया गया। अंबा प्रसाद ने कहा कि हमें डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, तभी सभी समाज का समूल विकास संभव है। योगेंद्र साहू ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें सभी को अधिकार दिया है जिससे पूरा देश एक सूत्र में बंधा है। वहीं मुखिया गणेश साव ने कहा कि प्रतिमा का निर्माण 15 में वित्त आयोग राशि से किया गया है। हमें भीमराव के बताइए मार्ग पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में पंसस गणेश साव ,जिप सदस्य प्रतिनिधि दीपक करमाली , चंदर साव , राजेश कुमार गुप्ता , लाल बिहारी , जगत नारायण सोनी , सुबोध कुमारचंद्रवंशी , निशांत कुमार सिंहा , रजनी वर्मा , बसंती देवी , रामदुलार राम ,राम चरण राम , बेचन साव , सोना साव , आनंद राम , वीरेंद्र राम , प्रभु राम , गुडन राम , लखन राम , महेश साव , मोहन राम , नरेश राम , संतोष विश्वकर्मा , संजय साव , रामजन्म साव , अशोक साव , हीरालाल साव डॉ. मोहन साव , निर्मल साव , भवानी साव , राम नाथ राणा , संजीत राम , अनिल साव , संजय राम , केदार साव , फागुन साव , दिनेश प्रसाद , राजू साव , भीम साव एंव विक्रम यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
