पूर्वी सिंहभूम : भारी बारिश के कारण 15 को स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षा लेने का आदेश

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार भारी वर्षा की आशंका जताई है। जिले को रेड जोन श्रेणी में चिन्हित किया गया है। इससे आम जनजीवन और विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एहतियातन आदेश जारी कर जिले के कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में 15 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में लिया गया है और सभी विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो, इसके लिए सभी विद्यालय 15 जुलाई को ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन की ओर से मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश समय पर जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि कोई विद्यालय या संस्था इस आदेश का अनुपालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सतर्कता बरतें।

Spread the love