Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : जिले के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण पुलिस की नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पोटका थाना में पदस्थापित नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम, जो कालिकापुर पंचायत के केन्डमूड़ी गांव की निवासी थीं, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे ड्यूटी समाप्त कर थाने से अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान थाना से लगभग आधा किलोमीटर दूर छोटा सिगदी सड़क पर घात लगाए अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से गला रेत दिए जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण मुंडा, अंचल अधिकारी (सीओ) निकिता बाला सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस जघन्य घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है और स्थानीय लोग दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
