प्रभु यीशु प्रेम एवं शांति के प्रतीक हैं : मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

360° Ek Sandesh Live Religious

Nutan

लोहरदगा: शनिवार को मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर बधाई के निमित लोहरदगा जिले के उर्सुलाईन बीएड कॉलेज, उर्सुलाईन गर्ल्स हाई स्कूल, संत उर्सुला हॉस्पिटल, जीईएल एवं एन डब्लू जीईएल चर्च, लीवेंस एकेडमी आगमन, सीएनआई चर्च लोहरदगा, आरसी चर्च पेरिस पहुंच कर मसीही समुदाय से मिलकर कुशलक्षेम जाना और क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं प्रदान किया। कहा प्रभु यीशु प्रेम और शांति के प्रतीक हैं पूरे विश्व में अहिंसा, सत्य और सेवा का संदेश फैलाया उसी तर्ज पर आज मिशनरी भाई बहन मानव धर्म की सेवा शिक्षा ,स्वास्थ्य, भाषाओं का संरक्षण एवं कल्याणकारी कार्य हर एक क्षेत्र में कर रहे हैं।‌ हमें अपने जीवन में मसीह यीशु को आदर्श बनकर चलने की जरूरत है, एवं सभी राज्य वासियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, अनुराग टोप्पो, सिस्टर शीला, सिस्टर बसंती, सिस्टर आश्रिता, डॉ आइलिन, नेम्हस तिर्की, विश्राम केरकेट्टा, जॉर्ज कुजूर, नेलशन तिर्की, ऊषा मिंज, शांति तोपनो, अमर मिंज, होसियाना तिर्की, असलम अंसारी, सुशीला मिंज, रश्मि तिर्की, लोतेम डुंग डुंग, शबनम तिर्की, पादरी संजय लकड़ा, संदीप किस्पोटा, सत्यवती कुजूर, फादर वीरेंद्र खलखो, संजय लकड़ा, राजू कुजूर, संगीता कुजूर, जेवियर लकड़ा, फादर थॉमस, फादर अजय सोरेन आदि उपस्थित थे।