प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन (PMJANMAN) , धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) , समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) , झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (JTDS) ,  कल्याण विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से आदिम जनजातीय समूह (PVTG) ग्रामों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा लाभुकों को आवास स्वीकृति , निर्माण की वर्तमान स्थिति एवं भुगतान की समीक्षा की गई उपायुक्त ने लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – (कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल , लातेहार के द्वारा सड़कों के निर्माण , मरम्मति एवं गुणवत्ता से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई। उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को दिया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) – (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , सिविल सर्जन लातेहार) द्वारा PVTG ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता , चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवा वितरण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रत्येक लक्षित ग्राम में नियमित चिकित्सा शिविर संचालित करने निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
आवासीय छात्रावासों के निर्माण कार्य एवं संचालन ,फर्नीचर आपूर्ति , बच्चों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेते हुये उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
ऑफ-ग्रिड विद्युतीकरण (Off-Grid Electrification) के तहत ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने सभी चयनित ग्रामों में समय पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया।
नल-जल योजना (Tap Water Supply) के तहत ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने पाइपलाइन बिछाने एवं जलापूर्ति कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता‌ , पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को दिया।
दूरसंचार कनेक्टिविटी (Telecom Connectivity) के तहत मोबाइल टावर स्थापना एवं नेटवर्क विस्तार की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रत्येक PVTG ग्राम में संचार सुविधा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में विशेष रूप से Tribal Multi Marketing Centre (TMMC) के निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकान निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) से संबंधित सड़क निर्माण कार्य , तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण की स्थिति , गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की उपलब्धियों , जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति , एवं पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और पोषण सेवाओं की प्रगति , आयुष्मान कार्ड वितरण की स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें ताकि , जनजातीय समुदायों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जा सके एवं उनके समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
आईटीडीए एवं जेटीडीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुँचाने के लिये फील्ड स्तर पर सतत निगरानी आवश्यक है। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण , आवासीय विद्यालयों के संचालन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय एवं वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ किया जाये।
बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद , परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई , सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो , डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी , जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम , संबंधित कार्यपालक अभियंता, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Spread the love