कुमार कुलदीप
टंडवा: भारत के प्रधानमंत्री के सलाहकार तरूण कपूर मगध कोयला परियोजना का दौरा कर किया निरीक्षण। इस दौरान प्रथम दिन उन्होंने एनटीपीसी टंडवा का दौरा किया। सीसीएल और एनटीपीसी पावर प्लांट की समीक्षा के लिए एनटीपीसी गेस्ट हाउस में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। दूसरा दिन उन्होंने मगध कोयला खदान का दौरा किया। इस दौरान तरूण कपूर के आगमन पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, परियोजन पदाधिकरी सदाला सत्यानारायणा सहित मगध परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। तरूण कपूर ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी यात्रा को चिह्नित करने के लिए वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने मगध कोयला खदान और निर्माणाधीन एनटीपीसी कोयला कन्वेयर परियोजना का निरीक्षण किया तथा मगध और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत भी की।इस विशेष अवसर पर पी. एम. प्रसाद, अध्यक्ष,कोल इंडिया, डॉ. बी वीरा रेड्डी, सीएमडी, सीसीएल रांची के साथ सीसीएल रांची के कार्यात्मक निदेशक, सीसीएल मुख्यालय रांची के वरिष्ठ अधिकारी, मगध-संघमित्रा क्षेत्र और मगध परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन समेत अन्य उपस्थित थे।