Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे तथा दो जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे वे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे उनमें शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी योजनाएं हैं। वे अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनसे बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय होगी और नेटवर्क आधुनिक बनेगा। रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इसमें 65 किमी महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और कलोल-कडी-कटोसान रोड व बेचराजी-रणुज रेल लाइन का ब्रॉड गेज रूपांतरण शामिल है। इसके साथ ही काटोसन रोड से साबरमती तक नई यात्री ट्रेन सेवा तथा बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा भी प्रारंभ होगी। सड़क एवं शहरी अवसंरचना को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री विरमगाम-खुडाद-रामपुरा मार्ग चौड़ीकरण, अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन अंडरपास, अहमदाबाद-विरमगाम मार्ग पर रेल ओवरब्रिज तथा अहमदाबाद रिंग रोड पर सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, रामापीर नो टेकरो क्षेत्र की झुग्गियों के पुनर्विकास तथा अहमदाबाद पश्चिम में नए स्टाम्प्स एवं पंजीयन भवन और गांधीनगर में राज्य स्तरीय डेटा स्टोरेज सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री 26 अगस्त को अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में दो ऐतिहासिक उपलब्धियों का शुभारंभ करेंगे। इनमें सुजुकी का पहला वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (ई वीटारा) का लोकार्पण और इसे 100 से अधिक देशों को निर्यात के लिए रवाना करना शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन भी करेंगे। यह संयंत्र टॉशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है और इससे बैटरी मूल्य का 80 प्रतिशत से अधिक भारत में ही निर्मित होगा।