प्रधानमंत्री मोदी और सुशीला कार्की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे बातचीत

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत का समय तय किया गया है। यह बातचीत गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे होगी। नेपाल सरकार के मुख्य सचिव एकनारायण अर्याल ने मंगलवार को बताया कि पहले यह बातचीत आज दोपहर 3:30 बजे तय थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे परसों तक के लिए स्थगित किया गया है। नेपाल में राष्ट्रीय शोक के कारण बातचीत को परसों तक के लिए टाला गया है। प्रधानमंत्री मोदी सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद बधाई देने वालों में सबसे पहले विदेशी राष्ट्रध्यक्ष रहे। उन्होंने नेपाली में भी ट्वीट कर बधाई दी थी।

भारतीय राजदूत ने नेपाली प्रधानमंत्री कार्की को सौंपा औपचारिक बधाई पत्र : नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार दोपहर को सिंह दरबार में अंतरिम प्रधान मंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात की है। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से औपचारिक बधाई पत्र सौंपा। नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद सुशीला कार्की से इस मुलाकात को भारत के साथ दोस्ताना संबंध विकसित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार शाम 4 बजे हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंस में होने वाली बातचीत का एजेंडा तय किया गया है। पीएमओ के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में मंगलवार दोपहर 3:15 बजे वीडियो कॉल की योजना बनाई गई थी, लेकिन शेड्यूलिंग कठिनाइयों के कारण दोनों पक्ष गुरुवार सुबह 11:30 बजे के लिए सहमत हो गए।

Spread the love