घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा : अमित शाह

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

पटना/सीतामढ़ी : बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां सीता के बनने वाले मंदिर की आधारशिला रखी। इस मौके पर गृहमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं। हर हाल में बांग्लादेश या अन्य देशों से आए घुसपैठिओं को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा। जो भारत में जन्मा नहीं, उसको मतदान का अधिकार संविधान नहीं देता है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को मतदान का अधिकार नहीं है। इसलिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विपक्ष हंगामा कर रहा है। आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने वाली है। चुनाव आयोग को एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, यह तय करने का अधिकार उन्ही का है न कि किसी राजनीतिक दल का।

लालू एंड कंपनी को अगर घुसपैठिये का मत चाहिए : अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो ड्राफ्ट जारी किया है, उस पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने एक भी आपत्ति नहीं किया। तो ये क्या ये लोग उन्हें बचाना चाहते हैं, जो बांग्लादेश से आकर बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं। पहले जब कांग्रेस का राज था, तब देशभर में बम धमाके होते थे। बम विस्फोट करके आतंकी पाकिस्तान भाग जाते थे और सरकार कुछ नहीं कर पाती थी। जब से मोदी जी की सरकार बनी है, तब से सभी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक किया जा रहा है। पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया, तो एयर स्ट्राइक किया और जब पहलगाम में हमला किया, तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया गया। गृहमंत्री अमित शाह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जमकर खिंचाई की। अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी को अगर घुसपैठिये का मत चाहिए, तो बिहार की जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। अमित शाह ने कहा, ” मैं तो बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने बिहार में बीते 6 दौरे में 83 हजार करोड़ की सौगात राज्य को दी है।”

मां सीता के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी गयी : इससे पहले गृहमंत्री द्वारा मां सीता के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी गयी और मंदिर का भूमि पूजन हुआ। दोनों आयोजन पुनौराधाम के महंत कौशल किशोर दास जी की अगुवाई में हुआ। वैदिक मंत्रोंचार के साथ संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, बिहार के जल संशाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित बड़ी संख्या में देशभर के संत समाज के लोग इसके साक्षी बने। उल्लेखनीय है कि पुनौराधाम में करीब 67 एकड़ भूमि पर भव्य मंदिर, यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संथ्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए बिहार सरकार ने 883 करोड़ का बजट जारी किया है। 3 साल में मंदिर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

Spread the love