प्रधानमंत्री मोदी से नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री ने की टेलीफोन पर बात

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल में नई अंतरिम सरकार गठन के बाद यहां की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंतरिम प्रधानमंत्री कार्की ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उनकी 75 वीं वर्षगांठ पर बधाई दी तथा बातचीत में नेपाल के ताजा राजनीतिक हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कार्की और नेपाली जनता काे शुक्रवार को नेपाल के राष्ट्रीय संविधान दिवस पर बधाई भी दी है।

संबंध को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया : कार्की ने नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने संबंध का जिक्र करते हुए इस संबंध को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया तथा नेपाल के पुनर्निर्माण एवं आगामी चुनाव के लिए भारत से सहयोग की अपेक्षा की। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बातचीत के बारे में एक्स पर अपने विचार व्यक्त किये। माेदी ने कार्की के साथ बातचीत में हाल ही में हुई दुखद जानमाल की हानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की तथा नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों काे अपने दृढ़ समर्थन की पुष्टि की और भारत की ओर से सभी प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया।

Spread the love