प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम के परिजनों से की मुलाकात

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम की आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख जनप्रतिनधियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एयरपाेर्ट पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों को नरवल एसडीएम लेकर एयरपाेर्ट पहुंचे थे।

करीब आठ मिनट की इस मुलाकात में मोदी के सामने शुभम के पिता संजय, मां सीमा और पत्नी ऐशन्या भावुक हो गए। प्रधानमंत्री से शुभम की मां ने कहा कि हमारे बेटे की मौत जाया न होने पाए। परिजनाें के आंसू देखकर माेदी भी भावुक हो गए। इस माैके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी थमा है, खत्म नहीं हुआ और यह आगे भी जारी रहेगा। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। पिता संजय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बातों को सुना और कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने वादा किया है कि वह आतंकवाद का समूल नाश कर देंगे। उल्लेखानीय है कि प्रधानमंत्री माेदी बिहार कर दाैरा कर आज कानपुर पहुंचे हैं। वे यहां कानपुर में करीब 47 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने आये हैं।