सुनील वर्मा
Ranchi : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न बुधवार को हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव ही आदिवासियों की चिंता करते रही है। अटल विहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए अलग राज्य दिया। उन्होंने आदिवासियों के लिए अलग जनजाति मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म स्थली में खूंटी के उलिहातू में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जनजाति मोर्चा की तैयारी हुई। बैठक में मोर्चा द्वारा तय किया गया कि जनजाति आदिवासी समाज के हजारों की संख्या में अपने अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ, पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, नगाड़ा, मांदर, पारंपरिक खोड़हा नृत्य टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री मरांडी ने कहा कि अटल के काम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषणा कर देश के सभी जनजाति स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि दिया है।। देश मे पहली बार आदिवासी समाज की बेटी को देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ने जल-जंगल-जमीन एवं आदिवासी के नाम पर राजनीति कर सत्ता में आये लेकिन पिछले 4 वर्षों में उनके विकास कार्यक्रम में आदिवासी की कहीं कोई चर्चा नही हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, रामकुमार पहान, अशोक बड़ाईक, बिंदेश्वर उराँव, आरती कुजूर, सुनील फकीरा कच्छप,रूप लष्मी मुंडा, अनु लकड़ा, रवि मुंडा, नकुल तिर्की, अनुराधा मुंडा, इंदीया टोप्पो, बिरसा पहान, सुनील उरांव, रितेश उरांव, सहित अनेको लोग मौजूद थे