परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, दो अन्य घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मेन रोड पर बंगालीबाड़ा के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को गांवा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा ले आए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता सीकेन्द्र राम) व प्रीति कुमारी (पिता संतोष रजक) उच्च विद्यालय सेरुआ से आठवीं की बोर्ड परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंगालीबाड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी प्रीति कुमारी सड़क पर गिर गई। तभी घटनास्थल से गुजर रही एक बस ने प्रीति को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में रश्मि कुमारी व गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। रश्मि कुमारी के दाएं पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई है, जबकि गुलशन कुमार के माथे में गंभीर चोट आई है।

Spread the love