परीक्षा मेंं पास होमगार्ड कर्मियों को किया गया सम्मानित

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा स्थित जैप 01 के शौर्य सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में होमगार्ड के जवानों को सीटीआई धुर्वा में ट्रैफ़िक व्यवस्था संभालने के लिए दिनांक 08 जूलाई से 30 जूलाई 2024 तक प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान परीक्षा में पास होमगार्ड कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आईजी रांची, डीआईजी होमगाडर्, एसएसपी रांची, यातायात रांची, परिचार प्रवर, यातायात, परिचार प्रवर 04सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।