प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पलामू: सुबह लगभग 06:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जोगियाही रेल पटरी के पास एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच प्रारंभ की गई। शव की पहचान अमरेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह (उम्र – लगभग 22 वर्ष), पिता – जयराम सिंह, ग्राम – सुआ, थाना – सदर, जिला – पलामू के रूप में हुई। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की गई।

प्रारंभिक अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक एवं काजल कुमारी के बीच पिछले 05 वर्षों से संबंध थे। काजल कुमारी की शादी वर्ष 2022 में हो चुकी थी, इसके बावजूद दोनों की मुलाकात एवं बातचीत जारी थी, जिसका विरोध काजल कुमारी का परिवार करता रहा। 15 अगस्त की रात मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, तभी लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आकर शव दो हिस्सों में बंट गया। इस संबंध में मृतक के भाई रविन्द्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर सदर थाना कांड सं. 85/2025 धारा 103(1)/238/61(2) BNS 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में योगेन्द्र यादव पिता बृक्ष यादव, राकेश यादव पिता योगेन्द्र यादव, कलावती देवी पति योगेन्द्र यादव, बृक्ष यादव पिता स्व. सोमारू यादव (सभी ग्राम – सुआ, थाना – सदर, जिला – पलामू) को गिरफ्तार किया गया है।

    Spread the love