प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या,शादी का दबाव बना रही थी युवती, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: खरसीदाग ओपी पुलिस ने अज्ञान युवती की हत्या मामले का खुलासा करते हुये दो अपराधियों को हत्याकांड़ का अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्या के मुख्य आरोपी अमरदीप गोप उर्फ छोटु और सोनू नायक शामिल है। वही एक आरोपी फरार है।
हत्याकांड़ की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए मृतिका की शिनाराम तेहरा बाना बलिया जिला गुमला निवासी युवती के रूप में की गयी। गिरफ्तार अमरदीप गोप उर्फ छोटु दुगरीचापा टोली खरशीदाग, सोनु नायक उर्फ मेढी -उपर हटिया गन्यीर टोली धुर्वा थाना का रहने वाला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कांड की मृतिका के साथ घटना की रात्रि में दुष्कर्म करने तथा मृतिका के द्वारा शादी का दबाव दिये जाने पर उसकी हत्या कर दी। हत्या मेेंं प्रयुक्त किया गया खुन लगे पत्थर को जब्त किया। गिरफ्तार अभियुक्त अमरदीप गोप ने पुलिस को बताया कि युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।