Mustafa Ansari
रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेसरा पश्चिमी स्थित प्रेमचंद हाई स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने रक्त जांच,थ्रीडी होलोग्राफी,घरेलू बिजली के उपकरण,इंटरनेट बैंकिंग,ई-कॉमर्स,सौरमंडल सिस्टम,एयर कूलर,झरना व हस्तकला,व्यर्थ समान,विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यार्थियों ने कुछ औषधी भी बनाये।
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन उक्त विद्यालय के सचिव सह जिप सदस्य संजय कुमार महतो ने करते हुए कहा कि आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच,अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। वहीं प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद ने कहा विज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। वहीं प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज के प्रचार्य उमेश यादव व शिक्षक राजबल्लव प्रसाद ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामानएं दी है।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफा तकनीक,स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण,भूकंप,वर्षा जल संचयन,वायु प्रदूषण,आधुनिक यातायात प्रणाली,सड़क सुरक्षा,आधुनिक सिचाई पद्धति,डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद ने विज्ञान मेला में आए हुए तथा प्रतिभागी बच्चों और शिक्षक,अभिभावकों को धन्यवाद दिया। मौके पर राजमोहन महतो,सुरेश बड़ाईक,कुश कुमार सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे।