प्रेस सम्मेलन : बीआईटी मेसरा ने अपनी 70 सालों की उत्कृष्ट यात्रा पर डाली रोशनी

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : दुनिया के अग्रणी शिक्षा संस्थानों में से एक बिरला प्रोद्यौगिकी संस्थान (बीआईटी मेसरा) ने आगामी 71वें स्थापना दिवस और अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का आयोजन बीआईटी लालपुर सेंटर में किया गया। जहां डॉ श्रद्धा शिवानी, डीन ऑफ एल्युमनाई एवं इंटरनेशनल रिलेशन्स, बीआईटी मेसरा, श्री विशाल एच शाह, एसोसिएट डीन ऑफ एल्युमनाई और इंटरनेशनल रिलेशन्स, बीआईटी मेसरा और मृणाल पाठक, हैड ऑफ मीडिया सैल, बीआईटी ने मीडिया को आगामी गतिविधियों एवं समारोह के बारे में बताया। संस्थान 15 जुलाई 2025 को अपने 71वें स्थापना दिवस का आयोजन करने जा रहा है। एल्युमनाई के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 14 जुलाई को होगा, जहां संस्थान के एल्युमनाई की ओर से सितार वादन, गज़ल प्रस्तुति एवं कथक नृत्य प्रस्तुति कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र होंगे।

इस अवसर पर डॉ गणेश नटराजन, (एक्ज़क्टिव चेयरमैन एवं सह-संस्थापक, 5एफ वर्ल्ड, जीटीटी डेटा सोल्युशन्स लिमिटेड, लाईटहाउस कम्युनिटीज़ फाउन्डेशन; चेयरमैन, हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया; स्वतन्त्र बोर्ड सदस्य, हिंदुजा ग्लोबल सोल्युशन्स, एसबीआई पेमेंट्स, एसबीआई डीएफएचआई, 1 क्राउड और फाउन्डेशन टू एजुकेशन गर्ल्स ग्लोबली; ग्लोबल पार्टनर, कॉर्नरस्टोन वेंचर्स एवं अराइज़ वेंचर्स तथा 5 एफवर्ल्ड एवं इंडियन एंजल नेटवर्क के माध्यम से सक्रिय निवेशक; और डिस्टिंग्वश्ड एल्युमनस पुरस्कार विजेता, बीआईटी मेसरा, आईआईएम मुंबई, आईआईटी बॉम्बे) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी, प्रोफेसर, डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर; पूर्व निदेशक, आईआईटी रूड़की; आईआईटी मंडी और आईआईएएस शिमला माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 15 जुलाई को कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल समारोह और बीआईटी प्रार्थना के साथ होगी। अध्यापकों एवं एल्युमनाई को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा बी.आर्क के छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार समारोह भी होगा। 70 साल पूरे करना संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसी उपलक्ष्य में साल भर के दौरान बीआईटी मेसरा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जो संस्थान के अग्रगामी दृष्टिकोण और वाइब्रेन्ट कम्युनिटी पर रोशनी डालते हैं। प्रेस सम्मेलन के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को मेहमानों एवं फैकल्टी सदस्यों के साथ बातचीत करने तथा शिक्षा, इनोवेशन एवं सामाजिक प्रभाव में उत्कृष्टता के प्रति बीआईटी मेसरा की प्रतिबद्धता के बारे में समझने का अवसर भी मिला। सम्मेलन ने हाल ही में अनुसंधान, उद्यमिता, विश्वस्तरीय साझेदारियों में संस्थान द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली। ये सभी उपलब्धियां विश्वस्तरीय मंच पर अग्रणी संस्थान के रूप में बीआईटी मेसरा की स्थिति को मजबूत बनाती हैं।

निम्नलिखित श्रेणियों में डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनाई अवॉर्ड दिए जाएंगे

  1. कॉन्ट्रीब्यूशन्स टू इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड एंटरेप्रेन्योरशिप
  2. लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स
  3. एक्सीलेन्स इन टीचिंग एंड रीसर्च इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  4. सर्विस टू सोसाइटी इन इंडिया एण्ड अबरॉड, इन्क्लुडिंग सपोर्ट टू अल्मा मेटर
  5. लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स (यंग एल्युमनस अवॉर्ड)
Spread the love