झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन में शामिल होंगी राष्ट्रपति, इस दिन पहुंचेंगी रांची

States

झारखंड में हाईकोर्ट का नया बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुका है. आगामी 24 मई को इस नये भवन का उद्घाटन किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्घाटन समारोह में देश की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी.इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.रिपोर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि इस कार्यक्रम राष्ट्रपति के साथ , भारत के मुख्य न्यायाधीश के न्यायमूर्ति डीवाइ चंद्रचूड़ और केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू  भी शामिल होंगे. बता दें झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन 72 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और लगभग 600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.

सीएम सोरेन ने की बैठक

इस उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में तैयारियों की रूप रेखा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ तथा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये.

खूंटी भी जाएंगी राष्ट्रपति

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद रांची से खूंटी भी जा सकती हैं. जहां वे बिरसा स्टेडियम में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला समूह सहित जिले की महिलाओं को संबोधित करेंगी.