परिजनों ने शव के साथ थाने के समक्ष किया प्रदर्शन

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : उलीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 25 वर्षीय युवक विशाल महतो की संदिग्ध हालात में मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने उलीडीह थाना के सामने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। उन्होंने टायर जलाकर हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा – बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है।

विशाल रविवार रात यह कहकर घर से निकला था कि वह सूर्य मंदिर सजाने जा रहा है। सोमवार सुबह उसका शव दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत पर मिला। मृतक कृष्णा नगर गौड़ बस्ती का निवासी था और मजदूरी कर परिवार चलाता था।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है। डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Spread the love