प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज देश विदेश में प्रसारित होगा. दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग आज इस कार्यक्रम को सुनेंगे. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी ‘मन की बात’ के 100वां एपिसोड का सीधा प्रसारण किया जाएगा. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे शुरू होगा, हालांकि, इस दौरान न्यूयॉर्क में रात के 1:30 बज रहे होंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विदेश की जनता से सीधा संबाद करेंगे. इस कार्यक्रम को आकाशवाणी समेत विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सुना जा सकेगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस 100वें एपिसोड को सुनने के लिए खास तैयारी की है. इस कार्यक्रम को देश की राजधानी दिल्ली में 6530 जगहों में सुना जाएगा.
आपको बता दें कि साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यह रेडियो कार्यक्रम 52 भाषाओं में लगातार प्रसारित होता आ रहा हैं. इस रेडियो कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने तीन अक्टूबर, 2014 को पहली बार ‘मन की बात’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया था. तब से हर महीने के आखिरी रविवार को नियमित रूप से इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है. पीएम मोदी इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए महिलाओं, युवाओं, किसानों की बातों को रखते हैं और साथ ही साथ लोगों से संवाद भी करते हैं. ‘मन की बात’ के जरिए सरकार और लोगों के बीच पीएम मोदी संपर्क साधते हैं, इसके साथ ही वे देश के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात भी रखते हैं.
इन विदेशी भाषाओं में भी होता है प्रसारण
‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं के अलावा 29 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. जिसमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं शामिल हैं. आपको बता दें, यह कार्यक्रम भारत भर में आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित किया जाता हैं.