परिवहन विभाग के नाम पर उगाही करने वाले युवक पर होगा प्राथमिकी दर्ज

Crime Ek Sandesh Live States

डीटीओ ने कहा आरोपी युवक परिवहन विभाग को लगातार बदनाम करने की रच रहा है साजिश

AMIT RANJAN

सिमडेगा: डीटीओ संजय कुमार बाखला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले का एक युवक जिस पर पूर्व में भी अवैध वसूली का आरोप लगा था, उस युवक के द्वारा लगातार उगाही का प्रयास किया जा रहा था। डीटीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार राजस्व वसूली को लेकर सोमवार की रात्रि में वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में उक्त युवक वहां पहुंचा और परिवहन विभाग के कर्मियों को धमकाते हुए गलत मानसा से वीडियो बनाया। युवक ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करते हुए परिवहन विभाग को बदनाम करने की साजिश की है। विदित है कि आरोपी युवक तत्कालीन डीटीओ के चालक के रूप में कार्य कर चुका है और झामुमो नेता ने उसे अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद उसे कार्य मुक्त कर दिया था। डीटीओ ने बताया कि कार्य मुक्त होने के बाद भी आरोपी लगातार कुछ कार्यालय के कर्मियों के साथ मिलकर अवैध वसूली का धंधा चला रहा था। सूचना के आलोक में युवक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। डीटीओ ने बताया कि सोमवार की रात भी जिस वाहन चालक का वीडियो बनाकर परिवहन विभाग पर आरोप लगाया जा रहा है, उस वाहन से जुर्माना काटा गया था, जिसका रसीद भी काटा गया है। डीटीओ ने कहा कि अगर कहीं भी परिवहन विभाग के नाम पर अवैध वसूली या गलत कार्य की शिकायत मिलती है तो उसकी शिकायत उन्हें दे, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।