प्रकृति पर्व सरहुल के जुलूस में दिखा आदिवासियों का आक्रोश: सुप्रियो

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil


रांची : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल के जुलूस के दौरान एक आपतिजनक झांकी निकालने पर 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।केंद्रीय सरना समिति की ओर से निकाली गयी झांकी के मामले में जिला प्रशासन की ओर से रांची के कोतवाली थाने में आधार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज किया गया मजिस्टे विनय कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी गयी है । उन्होंने कहा कि इय बार सरहुल विश्ष्टि रूप से सामने आया था । रांची के सड़को पर अदिवासी समाज के लोगों का पूंजीपतियों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला । वन कानून संशोधन के खिलाफ लोगों ने सरहुल का त्योहार मनाया। देश में पेड़ो को काटाा जा रहा है । जंगलों को समाप्त किया जा रहा है। आदवासी है तभी जंगल और जल है । सरहुल में झांकियो के माध्यम से देखने को मिला कि किस तरह जंगल को बचाने का संदेश दे रहे हेै। बीजेपी को इस पर जबाब देना होगा । 21 को असली सरना वाले आ रहे है यही सनातनी है अब समय आ गया हे कि लोग बतायेंगे की गांरटी क्या होती है । हम जल, जंगल और जमीन एवं जानवर को बचाने की गांरटी दे रहे है ।। श्री सुप्रियो ने कहा कि आदिवासी सरना धर्म कोड विधानसभा से पारित कर राजभवन भेजा गया । लेकिन उसे वापस भेजा दिया जाता है । केंद्र सरकार की मंशा क्या है ।