21 खोड़हा के टीमो ने मांदर की थाप पर थिरके
कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा महोत्सव चैत महीना के तृतीय दिन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरना मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे टंडवा एसडीपीओ प्रभात कुमार बरवार,बीडीओ देवलाल उरांव,एनटीपीसी पदाधिकारी एके चावला,अभिषेक आनंद, भवानी कंपनी के राजेश पिल्लै,राकेश सिंह,बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव,पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव , मुखिया महेश मुंडा,सरबजीत गांझू,विश्वजीत उरांव,संतोष नायक आदि लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन उरांव तथा संचालन शिक्षक पौलुश उरांव ने किया। इसके पहले सरहुल महोत्सव मे आए लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक खोड़हा समाज के लोगो ने हाई स्कुल के समीप पशु बाजार मे एकत्रित हुए। सभी खोड़हा के लोगो ने प्रकृति आधारित अलग अलग झांकी प्रस्तुत किया। जिसके बाद पशु मैदान से शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष अपने परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक लोक नृत्य करते हुए अंबेडकर चौक, गुप्ता चौक, बाजार टांड़, नीम चौक, हॉस्पीटल मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय के समीप सरना स्थल पहुंचे। जहां समारोह मे तब्दील हो गई। इस दौरान प्रखंड भर के 21 खोड़हा समाज के महिला पुरुषो ने अपना अपना कला प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा। समारोह मे उपस्थित एनटीपीसी के अधिकारी एक चावला, अभिषेक आनंद, राजेश पिल्लै, पूर्व प्रमुख सीताराम साव आदि ने अपने संबोधन में सरहुल पुजा प्रकृति पर आधारित है जहां पाहन द्वारा इसे नए वर्ष के साथ साथ प्रकृति के मुख्य घटक जल जंगल जमीन के संरक्षण के संदेश देते है। अधिकारियों ने लोगों से सरहुल पर्व पर एक एक पौधा लगाने के सकल्प पर बल दिया। इसे पूर्व प्रखंड सरना समिति ने आगन्तुक अतिथियों को बुके,मोमेन्टों व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।मौके पर बिरजू उरांव, राजकुमार उरांव, पौलुस उरांव ,महेंद्र उरांव ,बहुरा मुंडा, दिनेश उरांव, सुनीता देवी ,अशोक उरांव, बालेश्वर उरांव ,विजय उरांव, बोलवा उरांव, अर्जुन उरांव, शिवदेव उरांव ,रामदेव उरांव, बिनोद उरांव, कौलेश्वर उरांव, चन्द्रदेव उरांव, संगीता देवी,समेत दर्जनो सरना समुदाय के लोग उपस्थित थे।