प्रकाश ठाकुर की गोली मारकर हत्या , जांच में जूटी पुलिस

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बडकागांव : चेपाकला ग्राम निवासी 38 वर्षीय प्रकाश ठाकुर को अपराधियों ने उसके ही घर में शुक्रवार रात 11:00 बजे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर की स्कॉर्पियो को भी नहीं छोड़ा और ले भागे । घटना की जानकारी मिलते ही रात तकरीबन 11:30 बजे डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन जिंदा कारतूस एक खोखा के अलावा चार पर्ची भी बरामद किया है, पर्ची में लिखा है। आनंद साव ने मारा है
घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया प्रकाश ठाकुर के घर का दरवाजा खुला हुआ था, छत में लगा दरवाजा बाहर से बंद पड़ा था। घटना स्थल से तकरीबन 100 मीटर दूरी से टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया है। प्रकाश ठाकुर का आपराधिक इतिहास भी रहा है सभी दृष्टिकोण से जांच चल रही है। लगभग 6 अपराधिक कांड में प्रकाश नामजद आरोपी था। 2009 में जुगरा ग्राम निवासी पारा शिक्षक महेश राम की गोली मारकर हत्या करने का आरोप, 2017 में तत्कालीन हजारीबाग में जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव के ऊपर राइफल से जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें प्रकाश ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा 2019 में लंगातु में सिकंदर साहू के ऊपर पिस्तौल से हमला कर घायल करने का भी आरोप लगा था। वहीं तीन अलग-अलग अपराधी घटनाओ में भी प्रकाश ठाकुर आरोपी था। प्रकाश ठाकुर की गोली मारकर हत्या को लेकर गांव में भय व्याप्त है। कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं इसमें ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात प्रकाश ठाकुर के घर के आसपास लगभग 12 से 13 घरों के बाहर दरवाजे को अपराधियों ने छिटकिनि लगा दिया था। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के पहले बिजली ट्रांसफार्मर के चेंजर को गिरा दिया गया था और बिजली पूर्ण रूप से काट दी गई थी। । प्रकाश के परिजनों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से प्रकाश ठाकुर अपने घर चेपाकला में अकेले रहा करता था । पत्नी और दो बच्चों को रांची में किराये के माकन में रखा हुवा था । पिछले कई वर्षों से अपराधिका कार्य से दूर था ठेकेदारी करके अपना घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
प्रकाश शुक्रवार तकरीबन 4:00 बजे शाम को बड़कागांव में मनोज महतो के घर ,के गृह प्रवेश में गया था। 8:30 बजे रात को अपने नजदीकी दो लोगों के साथ घर वापस चेपाकला आया था। सीसीटीवी कैमरा में बाहर का दृश्य कैद हुआ है जिसमें कई लोग घटना पर वॉच करते नजर आ रहे हैं ।
घटना को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है , आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए काम हो रहा है । घटना में जो भी आरोपी शामिल है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।