AMIT RANJAN
सिमड़ेगा /ठेठईटांगर: ग्राम सभा मंच ठेठईटांगर की बैठक सद्भभावना भवन ठेठईटांगर में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष सिप्रियन सुरीन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्यता- ग्राम सभा को संगठित करना एवं उन्हें सही शिक्षा जानकारी देना एवं प्रशिक्षित करना, योजना बनाना एवं लागू करना ग्राम सभा के अधिकार एवं दायित्व के बारे में जानकारी देना एवं उसे लागू करवाना पेसा कानून के बारे में भी जानकारी दी गई।
अवसर पर निर्णय लिया गया कि आगामी 25 सितंबर एवं 26 सितंबर को एक प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा शिक्षा शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें ,1-पेसा नियमावली से जानकारी रखने वाले वक्ता, 2- कानून एवं संविधान की जानकारी देने वाले वक्ता ,3- सीएनटी एक्ट एवं पांचवी अनुसूची की जानकारी रखने वाले वक्ताओ के द्वारा जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष समर्पण सुरीन उपस्थित हुए। मौके पर जिला ग्राम सभा मंच के सदस्य विपिन पंकज मिंज, जॉर्जीना समद,अजय एक्का, नेल्सन केरकेट्टा, सुनील एक्का, सोशांति कांडुलना, प्रिसिला डुंगडुंग, जोहन बरला, राजेंद्र सोरेंग, अनिल सुरीन, ज्योति लकड़ा, दशरथ सिंह, एवं कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे।