प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live


लातेहार:  प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी , जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप  से दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित किये गये एक दिवसीय मेला में विभिन्न स्टॉल लगाये गये थे जहां पर स्वास्थ्य मेला में आये हुये लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और कैसे अपने आप को स्वस्थ रखे इसके बारे में भी चिकित्सकों के द्वारा विशेष रूप से जानकारियां दी गई है। साथ ही साथ स्वास्थ्य मेला में आये हुये लोगों का मुफ्त इलाज‌ एवं बिमारीयों से संबंधित दवाओं का भी वितरण आमजनों को किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मेला में  लोगों को आयुष्मान कार्ड भी बना कर वितरण की ग‌ई है डॉ रूद्र बर्मन के द्वारा। इस मौके पर डॉक्टर अखिलेश प्रसाद , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विवेक विद्यार्थी  , डॉ श्रवण कुमार महतो , डाॅ रूद्र बर्मन, जिला प्रोग्राम मैनेजर गौरव कुमार , सुनील बी पी एम , एमटीएस अजय भारती , एएनएम संयुक्त कुमारी , एएनएम ऐलीसंजिता कुमारी , पंकज कुमार , उमा देवी, अनीता कुमारी , प्रभावती कुमारी एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी  और काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।