प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम का गठन

360° Ek Sandesh Live In Depth

सिमडेगा: पाकरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जेएसएलपीएस के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय जेंडर फोरम (सलाहकार समिति) का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी नितिन गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। तदोपरांत समिति की पहली बैठक आहूत की गई। बैठक में घरेलू तथा यौन हिंसा, बाल विवाह, मानव तस्करी, डायन कुप्रथा जैसे बिंदुओं पर प्रखंड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा विस्तृत चर्चा एवं समाधान के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेंडर रिसोर्स पर्सन के द्वारा बताया गया कि नवंबर 2024 से जुलाई 2024 तक प्रखंड में घरेलू हिंसा के कुल 22 केस डायन प्रताड़ना से कुल 05 केस, यौन हिंसा से कुल 3 केस एवं बाल विवाह से कल 02 केस दर्ज किए गए हैं। जिसका निष्पादन प्रखंड अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पुलिस विभाग का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। समिति के गठन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकरटांर, थाना प्रभारी, पिरामल फाउंडेशन, जेएसएलपीएस के बी पी एम, बी पी ओ, एस आर पी, डी आर पी, पी एल भी एवं प्रखंड के दोनों क्लस्टर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।