प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2024 कार्यशाला का हुआ आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk
चतरा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार एक्ट के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में स्कूल रूआर 2024 बैक टू स्कूल कैंपेन के आयोजन और सफल संचालन को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के कई विद्यालय के शिक्षक सहित सभी सीआरपी व बीआरपी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा की इस अभियान में विशेष रूप से नामांकित और ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए न सिर्फ सरकारी बल्कि सामूहिक स्तर से प्रयास करने की जरूरत है। अभिभावक, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति सहित जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। वहीं बीपीओ अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान की अवधि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक है। उन्होंने कहा की स्कूल अवधि में कोई भी बच्चा विद्यालय के बाहर ना रहे इस हेतु व्यापक पहल करने की जरूरत है।

कार्यशाला में शिक्षकों से पठन–पाठन कार्य को रोचक और मनोरंजक बनाने की बात कही गई साथ ही साथ इस अभियान से जनसाधारण को जोड़ते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने, आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों का नामांकन करने, स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को पुनः स्कूल में लाने तथा उनका ठहराव के लिए विशेष ध्यान देने, समय पर तथा शतप्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को चंदन का टीका आदि तथा माला पहनाकर प्रेरित करने सहित स्कूल के वातावरण को रोचक तथा मनोरंजक बनाने के लिए क्विज खेलकूद आदि का आयोजन करने जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई तथा इसकी आवश्यकता पर बल दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार दास तथा संचदलन बीपीओ अजय कुमार व शिक्षक धनंजय शर्मा के द्वारा किया गया।वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान बीईईओ अनुपस्थित रहे।
मौके पर शिक्षक विजय कुमार मिश्रा, धनंजय शर्मा, अनिल प्रसाद, मिथलेश कुमार सोनू,अजय यादव, रंजित दास, हरेराम पासवान, कुजेस्वर यादव सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।