प्रखंड वासियों को पीडीएस दुकान से प्रति परिवार मिलेगा एक किलो चना दाल

360° Ek Sandesh Live

अजय राज

प्रतापपुर/चतरा : प्रखंड के सभी राशन कार्ड धारियों को जल्द हीं चावल गेंहू के अलावा प्रति परिवार एक किलो चना दाल भी मिलेगा। हालांकि जिले के 12 प्रखंडों में से फिलहाल चार प्रखंड कुंदा, चतरा, इटखोरी एवं गिद्धौर प्रखंड में हीं इस योजना के तहत चना दाल का टेस्टिंग व वितरण जनवरी माह से किया जाना है उसके बाद संभावना जताई जा रही है की जल्द हीं शेष बचे आठ प्रखंडों के लिए भी आबंटन भेजा जाएगा । उसके बाद जिले के सभी पंचायतों में यह योजना लागू हो जाएगी।। इस बाबत दूरभाष पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की स्टेट के द्वारा प्रथम चरण में चार प्रखंडों के लिए दाल का आबंटन उपलब्ध कराया गया है शेष प्रखंडों में भी जल्द आबंटन आने के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकानो के द्वारा प्रति परिवार एक रुपए की दर से एक किलो चना दाल लाभुकों को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की यह चना दाल लाभुकों को पिछले सितंबर माह से बैक लॉग से दिया जाएगा ।।
बताते चलें की अगस्त महीने में हुए कैबिनेट की बैठक में झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया था की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभुक परिवारों को एक किलोग्राम चना दाल प्रतिमाह एक रुपया प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।

Spread the love