Eksandeshlive Desk
बरवाडीह/लातेहार: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने राजनितिक दलों के साथ बैठक की। इस दौरान रिलोकेटेड मतदान केंद्रों को लेकर चर्चा किया गया बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से मतदान केंद्रों का रिलोकेशन किया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से जागरुकता अभियान में भी नियम संगत सहयोग करने अपील की है , ताकि अधिक से अधिक मतदान हो पाये।
रेशमा मिंज ने बताया कि अब तक प्रखंड के कुल नौ मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है। जिसमें एचएस सैदुप मतदान केंद्र संख्या 46 व 47 का मतदान मोरवाई हाई स्कूल , यूएमएस बेरे का हाई स्कूल लातेहार , पीएस लादी व यूएमएस हरातू का मतदान एमएस मुंडू , यूएमएस अमवाटीकर का यूएमएस गणेशपुर और पंचायत भवन नावडीह , पीएस चुंगरू व पीएस चुंगरू मतदान संख्या 64 व 65 का मतदान हेहेगड़ा में कराया जायेगा। बैठक में निर्वाचन सहायक बलराम सिंह , भाजपा नेता कन्हाई प्रसाद , राजद अध्यक्ष आदित्य यादव , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता , बसपा अध्यक्ष दीपक कुमार , झामुमो अध्यक्ष अफजल अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे