प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वी एल ई संचालकों को दिशा निर्देश दिया

360° Ek Sandesh Live

सिमडेगा/कुरडेग: कुरडेग प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कुरडेग केरसई के सभी वी एल ई/ सी एस सी संचालकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी वी एल ई संचालक अपने अपने निर्धारित पंचायत सचिवालयों में अपने कार्यों को करें ।जिससे आम जनता को सहूलियत मिल सके साथी साथ उनके कार्यों का निपटारा जल्द हो सके प्रमाण पत्रों से सम्बंधित आवेदन एवम सभी तरह के कार्यों को पंचायत सचिवालय में सम्पन्न कराएं।पंचायत सचिवालय से सम्बंधित सभी अधिकारी अपने निर्धारित समय पर पंचायत में ही बैठेंगे जिसे आम जनता को कहीं भटकना नही पड़ेगा अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए। मनरेगा मेट के पास किसी भी जॉब कार्ड धारी या लाभुक का ए टी एम पाया जाता है तो उनके ऊपर एफ आई आर किया जायेगा उन्होंने कहा कि ऐसा सूचना बार बार प्राप्त हो रहा है एवम शिकायत मिल रही है कि जितने भी मनरेगा मेट के द्वारा लाभुक /जॉब कार्ड से सम्बंधित लोगों का एयरटेल पेमेंट बैंक एवम फिनो पेमेंट बैंक का ए टी एम बनवा कर अपने पास रख लिया जाता है जिससे लाभुक को पता ही नही चलता है कि उनके खाते में पैसा आया है या नही।
बहुत से पेंसंधारी का पैसा भी डीबीटी के माध्यम से उक्त खाते में चली जाती है जिससे बृद्धा पेंसन,बिधवा पेंसन एवम जितने भी डीबीटी के माध्यम से होने वाले पेमेंट को बिचोलिया के द्वारा निकासी कर लिया जाता है। बैठक में प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी सुरेंद्र बड़ाईक,प्रखंड समन्वयक पंचायती राज्य संजय ओहदार एवम केरसई कुरडेग के सभी सी एस सी संचालक मौजूद थे।

Spread the love