प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ही होगा बिहार का कायाकल्प: बोधनाथ यादव

360° Ek Sandesh Live Politics

जनसुराज की सदस्यता लेने की होड, सैकड़ों लोगों ने ली जन सुराज की सदस्यता
अशोक वर्मा
मोतिहारी:
देश के कुशल राजनीतिक रणनीतिकार और चुनावी प्रबंधक प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाला जन सुराज बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का एक मात्र विकल्प है जिसके माध्यम से गरीबों का कल्याण और बिहार का कायाकल्प संभव है।‌ उक्त बातें मनेर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता और खासपुर पंचायत के मुखिया बोधनाथ यादव ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बत्तीस वर्षों से लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकारों ने बिहार के गरीबों,किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं किया।‌ उन्होंने कहा कि यादव समाज उनके लिए समर्पित रहा किन्तु यादवों की अशिक्षा, ग़रीबी और बेरोज़गारी आज़ भी सिहरन पैदा करने वाली है। परिवार वाद को बढ़ावा देना ही राजद का मकसद है। वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज़ जन सुराज के पाटलिपुत्र कालोनी स्थित कार्यालय में जन सुराज की संस्थापक सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ उप मुखिया अनिल राय, वार्ड सदस्य अरविंद कुमार, अधिवक्ता रविकांत गिरी, अवकाश प्राप्त प्राचार्य अर्घानन्द, वार्ड सदस्याइ दीपिका सिंह,चिन्टू सोनी समेत सैकड़ों समर्थकों ने जन सुराज की सदस्यता ली और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विश्वास जताया।‌ उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण कराने में जन सुराजी गीता पाण्डेय, कमाण्डों राकेश रंजन, पार्थ सारथी, ऋषभ त्रिपाठी, मनीष राज शामिल थे।