Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने निर्वाचन प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में अनुपस्थित रहे 56 मतदान कर्मियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। उन्होनें ऐसे मतदान कर्मियों को 13 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त करने का आदेश दिया है प्रशिक्षण पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार में आयोजित की जायेगी। उपायुक्त ने प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित हो कर प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया है कहा कि इस प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 एवं भारतीय दंड विधान की धारा-187 एवं 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी बता दें , कि लोकसभा आम चुनाव के निमित लातेहार जिला के नियुक्त मतदान दल के कर्मियों-पीठासीन पदाधिकारी , मतदान पदाधिकारी का पदवार प्रशिक्षण व निर्वाचन प्रशिक्षण का प्रथम चक्र 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 36 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे थे प्रशिक्षण के क्रम में विभिन्न विशिष्ट कारणों से 20 मतदान कर्मियों का प्रतिस्थानी नियुक्त किया गया है , उक्त दोनों कोटि के कुल 56 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।