प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी श्रुति को दी गई विदाई

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

इचाक:  थाना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति को पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को इचाक थाना परिसर में विदाई दी गई। वह पिछले ढाई महीने से थाना प्रभारी के पद पर कार्य करते हुए प्रशिक्षण ले रही थी। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घटनाओ का उद्वेदन कर सफल प्रशिक्षण हासिल किया जिसमें पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोलीकांड में हत्या के आरोपियों का उद्भेदन कर एक को जेल भेजना, डुमरौन में हुए सांप्रदायिक दंगे पर शांति कायम करने, एन एच 33 पर दुर्घटना के बाद जाम के आलम पर विराम, ब्राउन शुगर के कारोबारियों को जेल के हवाले करना, होली, ईद, रामनवमी जैसे पर्व का सौहार्द वातावरण में संपन्न करवाना जैसे दायित्वों का निर्वहन कर अपना प्रशिक्षण अवधि को पूरा किया। इस दौरान सीओ, बीडीओ,थाना प्रभारी संतोष सिंह समेत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पुलिस कर्मियों ने आईपीएस श्रुति को बुके भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवम शुभकामनाए दी एवं उपहार स्वरूप अंग वस्त्र एवं अन्य सामान भेंट किया गया।

प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में बहुत कुछ सीखने को मिला जब कई बड़ी घटना घटी पर इचाक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी मामले का उद्भेदन किया जो पुलिस के लिए सफलता है पर इचाक की जनता ने बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया जो सदैव लम्हों में याद रहेगा। उन्होंने इचाक की आवाम का आभार जताया। मौके पर इंस्पेक्टर शाहिद रज़ा,अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता,बीडीओ संतोष कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया अशोक कपरदार, किरण देवी, पंसस विनय धवन, रेणु देवी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, समाजसेवी रविशंकर उर्फ भोला गुप्ता, राजद नेता शत्रुघ्न राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी,युवा नेता ओमप्रकाश मेहता, गौतम कुमार, शंकर सिंह, मनोज सिन्हा, प्रदीप मेहता, रूपेश कुमार समेत पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

Spread the love