प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

360° Education Ek Sandesh Live


sunil verma
सीबीआई जाँच कराने के लिए संघर्ष करें भाजयुमो के कार्यकर्ता
रांची: भाजयुमो के द्वारा जेएसएससी प्रश्न लीक मामले को लेकर राजभवन के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन गुरूवार को किया। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मराण्डी ने कहा कि राज्य सरकार के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता एकत्र होकर राजभवन के पास धरना में शामिल हुए है, यह भ्रष्टाचार सिर्फ नवजवानों के साथ ही नही पूरे प्रदेश के साथ भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि जेएसएससी की परीक्षा की तिथि घोषणा से 2-3 दिन पहले से ही लोग मेरे कि इसमें सीट बेचा जा रहा है। 35 लाख से लेकर 50 लाख तक मे सीट बेचा जा रहा है। अभ्यर्थियों की बात सुनकर मन में बेचैनी होती थी कि क्या हो रहा है झारखंड राज्य में। यह सरकार सिर्फ बच्चो नवजवानों का भविष्य ही नही झारखंड का भी भविष्य बर्बाद करने में लगी है। कहा कि झारखंड के लोग माड़ भात खाकर अपने बच्चों की किसी तरह पढ़ाते है, बच्चे दिन रात मेहनत करते है ताकि किसी तरह से सफल हो जाये, वैसे होनहर बच्चो के साथ यह सरकार आघात कर रही है। अगर कोई पैसा लेकर युवा पदाधिकारी या कर्मचारी बनता है तो यह स्पष्ट है की करप्शन की बुनियाद पड़ेगी और उससे करप्शन ही फले फूलेगा। यह पहले भी ऐसी कई तरह की परीक्षाओ में गड़बड़ी सामने आई थी, लेकिन हेमन्त सरकार मानने को तैयार नही थी लेकिन छात्रो ने जब सड़क पर उतर कर विरोध किया और सारा सबूत दिखाया तो सरकार को स्वीकार करना पड़ा। जब छात्र अपने अधिकार को लेकर सड़क पर उतरते है तो उसके ऊपर लाठी चार्ज कर घायल किया जाता है। संगीन धाराओ के साथ केस कर डराने की कोशिश की जाती है। मैं शुरू से कह रहा था कि इतना बड़ा पेपर लीक का घोटाला बिना ‘उपर’ अर्थात मुख्यमंत्री कार्यालय की संलिप्तता के बगैर नहीं हो सकता है। आज यह बात साबित हो रही है। लेकिन आज ईडी ने हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए 539 पन्नों की जो जानकारी कोर्ट में दी है, उसमें लिखा गया है कि हेमंत के करीबी मित्र आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाइल और घर से छात्रों की बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं, जिन्हें पैसे लेकर बहाल किया जाना था। राज्य सरकार को बताना चाहिए कि विनोद सिंह कौन है? पूरा प्रदेश की जनता जानता हैं। देश-विदेश की सपरिवार यात्रा में ये हेमंत सोरेन के साथ साये की तरह चलता है। अब पता चला है कि हेमंत सोरेन ने दलाल बिनोद के साथ मिलकर जमीन तो लूटा ही साथ ही माड़ भात खाकर नौकरी की तैयारी करने वाले गरीब बेरोजगार छात्रों को भी लूट लिया है। राज्य सरकार की इससे बेशर्मी क्या हो सकती है कि कोयला, लोहा, पत्थर, बालू, जमीन बेचने वाले हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों की नौकरी बेचने का भी काम कर दिया। मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन जी से मॉंग करते हैं कि बिना विलम्ब खररउ घोटाले की की जॉंच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करें। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा आज झारखंड का हर युवा छात्र इस भ्रष्ट सरकार से परेशान और तंग हो चुका है।