प्रसूता की मौत पर भड़के परिजन, किया नारायण हॉस्पिटल में हंगामा

Ek Sandesh Live Health

Mustfa

मेसरा: मेसरा में रविवार को एक 33 वर्षीय महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घंटों हंगामे की सूचना पर बीआईटी मेसरा ओपी थाने की पुलिस नारायण हॉस्पिटल पहुंची। परिजनों के अनुसार इलाज में देरी हुई, आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। जिस कारण महिला की मौत हो गई। मेसरा गांव निवासी शाहिद अंसारी उर्फ बबलू की पत्नी शेख नरगिस(33) को शनिवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने नरगिस को नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां लगातार पिछले 9 माह से डॉक्टर सीमा त्रिपाठी की देखरेख में उसका ट्रीटमेंट चल रहा था। मध्य रात्रि के बाद नरगिस ने एक बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि इसी बीच नरगिस की हालत बिगड़ती गई और ब्लीडिंग शुरू हो गई। भोर के करिब 4:30 बजे प्रसूता को गंभीर अवस्था में कहीं दूसरे अस्पताल में ले जाएं यह कह कर रेफर किया गया। आनन-फानन में परिजन इरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले गए,परंतु उक्त समय पर डॉक्टर नहीं होने के कारण, तुरंत महावीर मेडिका चले गए। जब वहां भी इलाज नहीं हो पाया तब अंतिम में पल्स हॉस्पिटल चले गए लेकिन तब तक मरीज की हालत काफी खराब हो चुकी थी अंततः इलाजोप्रांत नरगिस की लगभग दिन के 10 बजकर 14 मिनट में मौत हो गई। जबकि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में है। मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर नारायण हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर सीमा त्रिपाठी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हॉस्पिटल में हंगामा किया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय गणमान्य गणों और मेसरा थाना के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन डॉक्टर के विरुद्ध मौके पर ही कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद परिजनों को समझाया जा सका। बाद में संचालक डॉ आशुतोष कुमार त्रिपाठी व उनकी पत्नी डॉ सीमा त्रिपाठी द्वारा नरगिस की मौत पर दुख जताते हुए पांच लाख रूपैया मुआवजा देने का मौखिक स्वीकार करते हुए मृतका के तीनों बच्चों को आजीवन निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर उप प्रमुख ओरमांझी रिजवान अंसारी, सरवर उर्फ मिकी आलम,नौशाद उर्फ जोनी, असलम अंसारी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, महफूज अंसारी, मुख्तार अंसारी, करीम अंसारी, इरशाद अंसारी, अफताब उर्फ बबलू अंसारी, मुस्ताक अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी समेत कई समाजसेवी एवं गणमान्य गण मौजूद थे।

Spread the love