परसुडीह दुर्गा पूजा महाल में पुरानी-नई समिति के बीच खूनी संघर्ष, तलवारबाजी में कई घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : परसुडीह बाजार स्थित दुर्गा पूजा महाल में मंगलवार को पुरानी और नई पूजा समिति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला तलवारबाजी तक पहुंच गया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा महाल की पुरानी समिति और नई गठित समिति के बीच भूमि पूजन और बैठक को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पुरानी समिति के सदस्यों ने अचानक तलवार से हमला कर दिया, जिससे तीन लोगों के सिर और गर्दन पर गहरी चोट आई है। घायलों में श्याम बिहारी यादव, राहुल मुखी, जीत यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी का इलाज सरकारी अस्पताल एमजीएम में चल रहा है।

पुरानी समिति ने पूजा चंदे और खर्च के पैसों का हिसाब नहीं दिया था : नई समिति के सदस्यों का कहना है कि पिछले साल पूजा के दौरान पुरानी समिति ने पूजा चंदे और खर्च के पैसों का हिसाब नहीं दिया था। इसी कारण बाजार समिति के पदाधिकारियों ने पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया। आरोप है कि इसी रंजिश में पुरानी समिति के लोगों ने भूमि पूजन के बाद हो रही नई समिति की बैठक पर हमला कर दिया। घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल लोगों में श्याम बिहारी यादव, राहुल मुखी और रंजीत यादव शामिल हैं। वहीं, पुरानी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव और सदस्य रमेश अत्वर पर नई समिति के सदस्यों ने हमले का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Spread the love