वारदात में शामिल 8 में से 7 लोगों को प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): थाना क्षेत्र के मरका मोड़ से बीते 13 मई की रात्रि हथियार के बल पर अपराधियों ने डीजे गाड़ी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर हंटरगंज थाना के खजूरिया गांव का रहने वाला भुक्तभोगी विमल भुईयां ने प्रतापपुर थाना को आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 13 मई को प्रतापपुर के मरका मोड़ पर करीब 8 अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर डीजे गाड़ी से डीजे मशीन, स्टेपलाइजर,मिक्सर मशीन, लूट लिया गया है। आवेदन के आलोक में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 50/25 दिनांक 14 मई 2025 को दर्ज कर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया तथा तीन दिन के अंदर लूटपाट में शामिल आठ अपराधकर्मियों में से 7 लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य अपराधी की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा के निर्देश तथा एसडीपीओ महोदय के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था। छापामारी दल द्वारा कांड का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई हथियार एवं 3 मोटरसाइकिल तथा कांड में लूटे गए समानों को बरामद कर जब्त किया गया है।साथ हीं कांड में सम्मिलित एक और अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं उसमें राकेश कुमार चंद्रवंशी एवं मुकेश कुमार नारायणपुर, अरुण कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव एवं संदीप कुमार यादव बसबुटा , आशीष कुमार यादव बरवाडीह तथा सुमन कुमार रविदास पुरूषोतमपुर बिहार का रहने वाला है। छापेमारी दल में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रंजित कुमार, जुवैल गुड़िया, प्रेम कुमार सांगा सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।।