पहले दिन कबड्डी और खो-खो प्रायोजित
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025–26 का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में भव्य रूप से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों का अभिनंदन करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, अंचलाधिकारी विकास कुमार टुड्डू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, ज़िला पार्षद प्रतिनिधि भोला प्रसाद, थाना प्रभारी कासिम अंसारी एवं बीपीओ अजय कुमार दास ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने खेल के मैदान में ऊर्जा और उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में कबड्डी और खो-खो शामिल थे, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता ने न केवल स्कूलों की टीमों में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाया, बल्कि खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा-भावना और खेल भावना को भी नई पहचान दी। शिक्षा पदाधिकारी और खेल समन्वयकों ने प्रतियोगिता से जुड़े विद्यार्थियों को उत्साहित किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजकों ने बताया कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य भर के बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान करना है। हालांकि गर्मी बहुत होने के कारण छात्र छात्राओं के अभिभावक प्रतियोगिता के आयोजन महीने और समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता दरअसल अक्टूबर–नवंबर माह में कराए जाने की जरूरत है ताकि बच्चों को भीषण गर्मी से खेल के दौरान कोई समस्या न उत्पन्न हो जाए। अभी जिस तरह से उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में यह प्रतियोगिता का आयोजन सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाय और वो डिहाइड्रेशन आदि के शिकार न हो जाएं।