अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): किसानों को उनकी उपज का उचित और वास्तविक मूल्य दिलाने के प्रति झारखंड सरकार की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली। इसी क्रम में मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत मोनिया एवं टंडवा पंचायत में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) के माध्यम से धान अधिप्राप्ति केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया गया।टंडवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा जिला युवा अध्यक्ष कपिल पासवान, भाजपा महामंत्री सतेंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष चंदन पासवान, भीम सिंह, गौतम सिन्हा, नंदे प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काटकर धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया।वहीं मोनिया पंचायत में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष सीता यादव, एमओ अजीत कुमार गोप, नारायण यादव, पूर्व मुखिया रोहित कुमार, जनक यादव, पंसस प्रमोद दास, कृष्णा मिस्त्री, पंकज यादव, अलीम मियां, उज्जवल कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा ने किसानों से अपील की कि वे अपना धान सीधे धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही बेचें और किसी भी प्रकार के बिचौलियों या दलालों के झांसे में आकर औने-पौने दाम पर धान न बेचें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद कर रही है। साथ ही सरकार की ओर से धान बिक्री की राशि 24 से 48 घंटे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजने का प्रावधान किया गया है। धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसानों ने सरकार की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिलेगा और बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
